scorecardresearch
 

मासूम बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटकाया, स्कूल में क्रूर सजा का भयानक वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक स्कूल में एक मासूम छात्र को पेड़ से लटकाकर अमानवीय दंड देने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में बच्चा टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिखाई दे रहा है. घटना सामने आते ही अभिभावकों में गुस्सा फूट पड़ा है और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
स्कूल में ऐसी सजा! बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटकाया (Photo: ITG)
स्कूल में ऐसी सजा! बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटकाया (Photo: ITG)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां के एक स्कूल में एक मासूम बच्चे को अमानवीय तरीके से दंडित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा केवल टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका हुआ नज़र आता है, जबकि नीचे उसने सिर्फ अंडरवीयर पहना हुआ है. वह पूरी तरह से असहाय है और उसका हल्का शरीर हवा में इधर-उधर झूलता दिखाई देता है, जिसे देख हर कोई स्तब्ध है.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे को ऐसी क्रूर सजा किस कारण दी गई, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और आम लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चे के साथ इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य है और यह बाल अधिकारों का घोर उल्लंघन है. कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और अनुशासन के नाम पर गलत मानसिकता ऐसी घटनाओं को जन्म देती है.

इधर जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वीडियो की सत्यता, घटना का समय और इसमें शामिल जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम तैनात कर दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन या संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर बच्चों के प्रति स्कूलों में होने वाली अनुचित सजाओं के मुद्दे को चर्चा में ला दिया है.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement