scorecardresearch
 

वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा था, 4 नवजात बच्चों की मौत... छत्तीसगढ़ के अस्पताल में जानलेवा लापरवाही

घटना रविवार देर रात की. रात में अस्पताल में बिजली बंद हो गई. इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और चार बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज

छत्तीसगढ़ से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में वेटिंलेटर बंद होने के चलते 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

बताया जा रहा है कि घटना रविवार देर रात की. रात में अस्पताल में बिजली बंद हो गई. इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और चार बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. 

परिजनों ने किया हंगामा

बताया जा रहा है कि घटना रविवार देर रात की. रात में अस्पताल में बिजली बंद हो गई. इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और चार बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. सरगुजा कलेक्टर मौके पर पहुंचकर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण किया. मौके पर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री भी रायपुर से अम्बिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैंने स्वास्थ्य सचिव को जांच के लिए टीम बनाने के निर्देश दे दिए हैं.

Advertisement

मामले में जांच शुरू

जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि जैसा डॉक्टरों ने बताया कि 4-5 घंटों के दौरान 4 बच्चों की मौत हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बिजली जाने से ये घटना नहीं हुई है. न ही वेंटिलेटर बंद हुए. कुंदन कुमार ने कहा, हम जांच करा रहे हैं, अगर वेंटिलेटर बंद हुए हैं, तो वह भी सामने आ जाएगा. 


(इनपुट- नरेश शर्मा और सुमित सिंह आजतक)

Advertisement
Advertisement