दो साल से रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे छात्र आज सड़कों पर उतर आए हैं. कथित धांधली के खिलाफ छात्र संगठनों के बिहार बंद को महागठबंधन समेत एनडीए के सहयोगियों के समर्थन ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. जगह-जगह से आगजनी और उग्र प्रदर्शन की तस्वीरें आ रही हैं. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव और जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव जहां समर्थन में खड़े हो गए, वहीं एनडीए के सहयोगी और नीतीश सरकार में शामिल जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने भी बिहार बंद को समर्थन दे दिया. सुशील कुमार मोदी ने छात्रों को भरोसा दिया कि सरकार उनकी सारी मांगों से सहमत है वो प्रदर्शन का रास्ता छोड़ दें.
Protesting students have called for Bihar Bandh over alleged irregularities in the results of railway recruitment exams. The RJD-led Mahagathbandhan, as well as NDA allies VIP and HAM have supported the students' call. Watch video to know more.