पटना के वीरचंद पटेल पथ पर एक नहीं कई जगह सड़क में गड्ढआ हो गया है. गड्ढा भी ऐसा कि दावा है कि एक जज को लेने आई गाड़ी तक फंस गई. ये साधारण इलाका नहीं हैं. यहां आम लोग नहीं बल्कि वीवीआईपी लोग रहते हैं. यहां सत्ताधारी नीतीश की पार्टी, तेजस्वी की पार्टी का दफ्तर है. यहां विपक्षी बीजेपी का दफ्तर है.