पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सहोगी मोड़ के पास एक लापता युवक का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पर पथराव किया. गनीमत थी कि गाड़ी में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. पथराव से कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. लोगों ने वाहनों पर लाठी-डंडों से भी वार कर शीशे तोड़ दिए. देखिए नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले की ये तस्वीरें.
Angry people pelted stones at Chief Minister Nitish Kumar's convoy vehicle after the body of a missing man was found near Gaurichak police station area of Patna. Watch these pictures of this ruckus.