लालू प्रसाद यादव लंबे अर्से बाद चुनावी मंच पर रैली करते दिखाई दिए. उन्होंने बिहार के तारापुर में रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने बोला कि सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं माननी है. लालू यादव बोले कि बीजेपी से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. लालू बोले कि बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'तेजस्वी यादव को आपने जिताया, बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया. मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी.' इस वीडियो में देखें और क्या बोले लालू यादव.
Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav, who returned to Bihar after almost three-and-half- years, campaigned for his party on Wednesday for the upcoming by-polls to two assembly seats. While addressing a rally in Tarapur, Lalu Yadav launched a scathing attack on the Modi government. Watch Lalu Prasad Yadav's speech here.