बिहार बोर्ड का12 वीं का रिज़ल्ट घोषित हो चुका है. इस बार के रिजल्ट से एक मोटिवेशनल स्टोरी सामने आई है. यह सक्सेस स्टोरी है मोहम्मद चांद की. किशनगंज के इंटरमीडियट के छात्र मोहम्मद चांद ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 470 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मो. चांद शहर के नवाबगंज के रहने वाले हैं. उनके पिता वसी अहमद पेशे से ग्रिल मिस्त्री हैं. बेटे मो. चांद ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है.