scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में अपने ही विधायक-मंत्री से परेशान सरकार, Madan Sahni ने की इस्तीफे की पेशकश

Bihar में अपने ही विधायक-मंत्री से परेशान सरकार, Madan Sahni ने की इस्तीफे की पेशकश

बिहार में अब तक विपक्ष ही नीतिश सरकार को घेर रहा था पर अब बीजेपी विधायक हमलावर हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों पर पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का आरोप लगाया. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को अफसरशाही और कथित तानाशाही से तंग आकर इस्तीफे की पेशकश की है. मंत्री का कहना है कि चपरासी तक नहीं सुनता है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी नहीं छोड़ने वाले हैं. मंत्री मदन साहनी ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा, ''जब चपरासी नहीं सुनता तो अफसर की क्या बात करें. जब गरीबों का भला नहीं कर सकते, कुछ सुधार नहीं कर सकते तो फिर मंत्री पद पर रहने का क्या मतलब है? पार्टी में बने रहेंगे और मुख्यमंत्री ने जो पहचान दी है, उसे जिंदगी भर याद रखेंगे.'' मदन सहनी नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं. देखें

Bihar's Minister for Social Welfare Madan Sahni has offered to resign from the Nitish Kumar-led state cabinet, alleging that bureaucrats in the government were not paying heed to ministers. Madan Sahni expressed his disappointment at not being able to serve the poor people despite being a minister and said he did not want to remain a minister just to enjoy the privileges of a government bungalow and car.

Advertisement
Advertisement