scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Man turns Nano into Helicopter: नैनो कार बनी 'हेलिकॉप्टर', बारात के लिए अभी से होने लगी बुकिंग

Bihar Man turns Nano into Helicopter: नैनो कार बनी 'हेलिकॉप्टर', बारात के लिए अभी से होने लगी बुकिंग

शादी विवाह में निकलने वाली बारात को एक अलग लुक देने में जुटे एक कारोबारी ने नैनो कार को ही हेलिकॉप्टर (Nano Car Helicopter) का लुक दे दिया. इस नए लुक के हेलिकॉप्टर में दूल्हे राजा की हेलिकॉप्टर में बारात ले जाने की हसरत पूरी हो सकेगी. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में यह गाड़ी बन रही है. अभी यह गाड़ी पूरी तरह बन कर तैयार नहीं हुई है, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. इस गाड़ी को हेलिकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर बताते हैं कि शादी में ले जाने के लिए अभी से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement