Bihar के Kaimur जिले में एक अनोखा मंदिर है, दरअसल, मंदिर में चढ़ाया जाने वाला चढ़ावा कुछ अनोखा है. मान्यता है कि Temple में Bidi चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. यह मंदिर जिले के पहाड़ी इलाके के अघौरा पहाड़ के खुटिया इलाके में आते है. देखें ये रिपोर्ट.