किसी महिला का पति उसे छोड़कर कहीं चला जाए तो ज्यादातर महिलाएं या तो चुप बैठ जाएंगी या कानून का सहारा लेंगी. लेकिन बिहार में मुजफ्फरपुर की एक महिला ने ऐसा कारनामा किया कि बड़े से बड़े फिल्मी जासूस भी उनके सामने नतमस्तक हो जाएंगे.
महिला ने फिल्मी अंदाज में पति को अपने जाल में फंसाया. उसने कोई अन्य महिला बनकर उसे छोड़ चुके अपने पति से फोन पर दोस्ती की और फिर उसे गिरफ्तार भी करवा दिया. 22 वर्षीय इस महिला की करीब चार साल पहले दूर के एक रिश्तेदार अमित से शादी हुई थी और दोनों की दो बेटियां भी हैं.
शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अमित नेपाल में रह रहा था और वह अपनी पत्नी व परिवार से सारे संपर्क तोड़ चुका था. यहां तक कि वह अपनी पत्नी का फोन भी नहीं उठाता था. इसके बाद महिला ने एक नई रणनीति बनाई और वह खुद को एक अन्य लड़की बताकर दूसरे मोबाइल नंबर से अपने पति को फोन करने लगी.
वह पिछले 6 महीने से कोई अन्य लड़की बनकर अपने पति से बात कर रही थी. इस बीच 25 वर्षीय अमित को तनिक भी एहसास नहीं हुआ कि यह वाकई उससे अलग रह रही उसकी पत्नी ही है. बुधवार को अमित उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचा और उसने अपनी ‘नई प्रेमिका’ को मिलने के लिए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला गुरुवार को हाजीपुर पहुंची और उसके साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी थे. अमित इस जाल में फंस गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर आईपीसी की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे मुजफ्फरपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया.
इनपुट: भाषा...