बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उस समय मच गया. जब एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली महिला इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पास हुई है. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इस घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 27 वर्षीय पुत्री अभिलाषा कुमारी के तौर पर हुई. वो हाल ही में पटना स्थित एक निजी कंट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रही थी. साथ ही मार्केटिंग का काम भी संभाल रही थी.
महिला इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत
मृतका के जीजा सिबू कुमार ने बताया कि अभिलाषा बिक्रमगंज स्थित अपने घर से ट्रेन पकड़ कर पटना अपने दफ्तर जा रही थी. वह पानी लेने स्टेशन पर उतरी और कुछ देर बाद ट्रेन चल दी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गई और कटकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मृतिका के साथ पटना जा रही एक छोटी बच्ची ने दी.
पुलिस से केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
जीआरपी थाना प्रभारी पंकज दास ने बताया कि प्लेट फार्म संख्या तीन पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई. जिसकी पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी अभिलाषा कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुटी है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.