कटिहार के रागमटिया गांव में एक महिला पर गांव के एक व्यक्ति ने कथित रूप से तेजाब फेंका जिससे गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव की दयावती देवी कालू सिंह के पास रुपया जमा कराती थी. जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो कालू नाराज हो गया और उसने उस पर मंगलवार को कथित रूप से तेजाब फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और उसे बारसोई उप मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
दयावती अपनी बेटी के साथ रहती थी, उसका पति कई साल पहले उसे छोड़कर चला गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी फरार है.