खगड़िया: दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत, दबे लोगों को बचाने की कोशिश
मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. जिससे कि जल्द से जल्द मलवा हटाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके.
X
दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दबे (फाइल फोटो)
- खगड़िया,
- 08 मार्च 2021,
- (अपडेटेड 08 मार्च 2021, 8:55 PM IST)
बिहार के खगड़िया जिला में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक दीवार गिरने से करीब आधा दर्जन मजदूर इसकी चपेट में आ गए हैं. अब तक छह मजदूरों की लाश बरामद हुई है. मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. जिससे कि जल्द से जल्द मलवा हटाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाला निर्माण के दौरान यह दीवार गिर गई और बड़ा हादसा हो गया. यह पूरा मामला महेशखूंट थाना चंडी टोला बन्नी इलाके का बताया गया है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें