scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का महाअभियान, RJD ने लगाया ये बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को जन्मदिन है. इस मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान पर आरजेडी ने सवाल उठाए हैं. आरजेडी का आरोप है कि अभियान के लिए जानबूझकर कुछ दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी कर दी गई थी.

Advertisement
X
बिहार में शुक्रवार को 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है. (फाइल फोटो-PTI)
बिहार में शुक्रवार को 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन
  • बिहार में चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान
  • आरजेडी ने लगाया नीतीश सरकार पर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने का फैसला लिया है. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश सरकार का कहना है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया था कि 'प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं'. इस टीकाकरण महाअभियान को लेकर अब मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

आरजेडी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर रिकॉर्ड टीकाकरण करवाने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को सुस्त कर दिया गया है ताकि 17 सितंबर को रिकॉर्ड टीकाकरण हो सके.

ये भी पढ़ें-- बिहार में 'बख्तियारपुर' के नाम पर क्यों मचा है 'शोर'? जानें बदलकर क्या रखने की है मांग

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बिहार सरकार ने टारगेट तय किया है कि रिकॉर्ड टीकाकरण किया जाएगा जिसमें 30 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. इससे साफ है कि बिहार सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बड़ा कार्यक्रम बनाना चाहती है और इसी कारण से जानबूझकर पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई थी ताकि 17 सितंबर को टीका लगाया जा सके.' उन्होंने कहा कि ये बात समझ में नहीं आ रही है कि सरकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है? 

Advertisement

मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो घबराए हुए हैं कि बीजेपी अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी मुख्यमंत्री ना बदल दे और इसी कारण से वो बीजेपी के अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों टीकाकरण के कार्यक्रम को पिछले कुछ दिनों से रोका गया है ताकि प्रधानमंत्री का जन्मदिन के मौके पर ही लोगों को टीका लगे. ऐसा महाअभियान रोजाना क्यों नहीं चलाया जाना चाहिए?'

राज्य सरकार के द्वारा जानबूझकर टीकाकरण की रफ्तार को पिछले कुछ दिनों से धीमी कर देने के आरोप पर जनता दल यूनाइटेड ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर नीतीश सरकार ने टीकाकरण महाअभियान का जो फैसला लिया है वो स्वागत योग्य है. विपक्ष को बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए था मगर उन्हें केवल राजनीति ही करनी है. विपक्ष को सामाजिक कार्यों से कोई सरोकार नहीं है'

 

Advertisement
Advertisement