पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के बाद राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके का भी दौरा किया, जो बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके थे. आपको बता दें कि राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भारी बारिश की वजह से जो बाढ़ की स्थिति पैदा हुई थी, उसमें पूरे इलाके में तकरीबन 6 से 7 फीट तक पानी भर गया था.
इन इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को कई नावें चलानी पड़ी थीं. कई लोगों को उनके ही घर से सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इन इलाकों में लोगों के घर के ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से पानी में डूब गए थे.
इसके बाद बिहार सरकार ने कोल इंडिया की मदद से राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में बड़े-बड़े पंप लगाए, जिसके बाद इलाके की जल निकासी हो पाई थी. जल निकासी के बाद रविशंकर प्रसाद ने आज इन इलाकों का दौरा किया और चलाए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं बुधवार को पीएमसीएच आया और लोगों से मुलाकात की. इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार राज्य सरकार की हर तरह से मदद कर रही है और आगे भी जो जरूरत होगी, वो की जाएगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पटना में आए बाढ़ की वजह से इस बार दशहरा न मनाने का फैसला किया था और यह उनका निजी फैसला था.