scorecardresearch
 

बिहार: 9 लड़कियों सहित 10 तालाब में डूबीं

बिहार के पटना और गया जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक महिला और नौ लड़कियों की मौत हो गई. गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में करमा पर्व के मौके पर तालाब में नहाने गई एक महिला और पांच लड़कियों की मौत पानी में डूबने से हो गई.

Advertisement
X

बिहार के पटना और गया जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक महिला और नौ लड़कियों की मौत हो गई. गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में करमा पर्व के मौके पर तालाब में नहाने गई एक महिला और पांच लड़कियों की मौत पानी में डूबने से हो गई.

बाराचट्टी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एक महिला कुछ लड़कियों के साथ गांव के ही एक तालाब में स्नान करने गई थी. इसी क्रम में एक लड़की गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के क्रम में महिला और अन्य लड़कियां भी गहरे पानी में उतर गईं. मृत महिला की उम्र 24 वर्ष, जबकि लड़कियों की उम्र 12 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

उधर, पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार को एक तालाब में डूब जाने से चार लड़कियों की मौत हो गई. मृतकाओं की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, जयनंदपुर गांव में करमा पर्व के मौके पर गांव की कुछ लड़कियां एक तालाब के किनारे साग तोड़ रही थी कि एक लड़की का पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगी. उसे बचाने के लिए एक-एक कर तीन और लड़कियां तालाब में उतर गईं और डूब गई.

Advertisement

स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सभी चारों शवों को बरामद कर लिया गया है. सभी लड़कियां जयनंदपुर गांव की ही रहने वाली हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में कर लिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement