पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले कुछ वक्त से लगातार भ्रष्टाचार के आरोप में आयकर विभाग, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच की आंच झेल रहे हैं. जांच एजेंसियों द्वारा लगातार उनकी जांच होने से तेजस्वी काफी नाराज हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर सभी जांच एजेंसियां उनकी जांच कर सकती हैं, तो आखिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह, जो कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त हैं, उनकी जांच क्यों नहीं करती?
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि वह धनपुरुष हैं. उनके बेटे जय शाह का कारोबार अप्रत्याशित रूप से पिछले 1 साल में 16000 गुना बढ़ चुका है. लेकिन इसके बावजूद देश की सभी जांच एजेंसियां केवल उनकी जांच कर रही हैं और अमित शाह के बेटे की नहीं.
अमित शाह पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह अपने बेटे के भ्रष्टाचार और पाप को छुपाने के लिए दूसरों को चोर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह अपने बेटे के पाप को छुपाने के लिए जहां दूसरे को चोर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं उनके इस प्रयास में जांच एजेंसियां, उन्हें पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां केंद्र सरकार की कठपुतली का रूप ले चुकी हैं.
गौरतलब है कि रेलवे टेंडर घोटाले मामले में सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में लगातार तीनों से जांच चल रही है. 2 दिन पहले इसी मामले में राबड़ी देवी की पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पटना में हो चुकी है. एक तरफ जहां लालू प्रसाद भी सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं, वहीं कई बार तेजस्वी यादव भी सीबीआई समेत प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में शामिल हो चुके हैं.