बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के सीमांचल इलाके में न्याय यात्रा पर हैं. न्याय यात्रा का मकसद है लोगों को ये बताना कि किस तरीके से उनके साथ अन्याय हुआ है. लोगों ने उन्हें सत्ता में बैठाने के लिए वोट दिया था लेकिन कैसे नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर आरजेडी को सत्ता से बाहर कर दिया. तेजस्वी यादव जिन इलाकों का दौरा कर रहें हैं, उन्हीं इलाकों में इस साल भीषण बाढ़ आई थी और उसी बाढ़ के दौरान आरजेडी ने पटना में रैली भी की थी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस पर तंज कसने में कहा पीछे रखने वाले थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले साल कटिहार-पूर्णिया सहित सीमांचल के छह जिले जब भीषण बाढ़ से पीड़ित थे, तब राज्य और केंद्र की एनडीए सरकारें पूरी ताकत से राहत के काम में लगी थीं. उस आपदा के समय राजद की ताकत पटना रैली के लिए भीड़ जुटाने में लगी थी. जिनको बाढ़ के समय मदद तो दूर, रैली स्थगित करना भी गंवारा नहीं था, वे सात महीने बाद न्याय यात्रा के लिए पीड़ित जनता का सहयोग मांगने पहुंच गए.
उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोग आरजेडी नेताओं से उनके अन्याय का हिसाब अवश्य मांगेगे. मोदी ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने 2011 में सभी पुलिस जिलों में महिला थाना की व्यवस्था की और बिहार स्वाभिमान पुलिस के नाम से दो बटालियन का गठन कर महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.
केंद्र सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए देश में 186 सखी केंद्र खुलवाए. उन्होंने दावा किया कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार में महिला सशक्तीकरण की गति काफी तेज हुई.