scorecardresearch
 

पटना: तेजस्वी ने नीतीश को बताया शराब माफिया, मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश तक को शराब माफिया कह दिया. साथ ही बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने मांग की. 

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मंत्री से लेकर विधायक तक बिकवा रहे शराब'
  • मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग
  • मंत्री रामसूरत राय ने भी दी अपनी सफाई

बिहार में नीतीश सरकार पर आरजेडी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. इस बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में उनकी एक जमीन है, जिस पर स्कूल चलता है और जहां से कुछ दिन पहले भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी, उस स्कूल के संस्थापक खुद मंत्री रामसूरत राय हैं.

तेजस्वी यादव ने बुधवार को इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में भी उठाया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि रामसूरत राय के खिलाफ जो मामला सामने आया है, उसके बाद नीतीश कुमार को उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि “इस मुद्दे पर विधानसभा में भी ना तो मुख्यमंत्री ने ना ही रामसूरत राय ने कोई स्पष्टीकरण दिया. नीतीश कुमार के सामने जब बातों को उठाया जाता है, तो वह इस तरीके से पेश आते हैं जैसे उन्हें कुछ पता ही न हो. मंत्री रामसूरत राय को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए.”

रामसूरत पर लगाया आरोप 
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री रामसूरत राय इस कथित स्कूल में शराब बिकवाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री से लेकर विधायक तक सभी शराब बिकवा रहे हैं. कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, मगर इन सबके सामने नीतीश कुमार बेबस नजर आते हैं. नीतीश से ज्यादा बेबस, कमजोर थका हुआ और मजबूर मुख्यमंत्री देश में दूसरा कोई नहीं है.

Advertisement

नीतीश पर बोला हमला 
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि “शराबबंदी कानून में सबसे ज्यादा लोग जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह वंचित समाज से हैं. यह दिखाया जाता है कि बिहार में शराब पकड़ी जाती है, मगर सवाल ये उठता है कि शराब बिहार में आती कहां से है? हम तो कह रहे हैं कि असली में बिहार का कोई शराब माफिया है तो वह नीतीश कुमार हैं.

ये बोले रामसूरत राय
वहीं अपने बचाव में मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस पूरे मामले में उनके परिवार का बस इतना गुनाह है कि जिस जमीन पर यह स्कूल बना हुआ है वह उनके भाई की है. उन्होंने कहा कि जो लोग स्कूल चलाते थे वह अवैध रूप से दारू का कारोबार करते थे और हमारी सरकार ने उसको पकड़ा भी था. मेरे भाई का बस इतना गुनाह है कि वह जमीन उसके नाम पर है. मेरे परिवार के बारे में कोई भी कमियां कोई निकाल दे तो मैं जीवन से इस्तीफा दे दूंगा. 

 

Advertisement
Advertisement