बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में राज्य के शहरों को शामिल न करने का मुद्दा उठाएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 4-5 जून के दौरान दिल्ली में होना है.
सुशील कुमार मोदी ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के पर्यावरण मंत्री हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वह सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के शहरों को शामिल नहीं करने का सवाल उठाएंगे.
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश के 94 शहरों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम में बिहार का कोई शहर शामिल नहीं है. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिहार के तीन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति को चिंताजन का बताया है.
मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का मकसद वायु प्रदूषण पर रोक लगाना, गुणवत्ता जांच केंद्र की संख्या बढ़ाना, वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव व वायु प्रदूषण के कारणों का अध्ययन करना है. इस कार्यक्रम को अगले दो वर्षों में पूरा किया जाना है.