scorecardresearch
 

लालू यादव पर मोदी का एक और हमला, लगाया नए घोटाले का आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद ने मुंगेर, तारापुर के रहने वाले रत्नेश्वर यादव को लाभ पहुंचाया है.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी का आरोप
सुशील कुमार मोदी का आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद ने मुंगेर, तारापुर के रहने वाले रत्नेश्वर यादव को लाभ पहुंचाया है. इसके एवज में लालू यादव ने पटना शहर की कीमती जमीन अपने जानवरों को चारा खिलाने वाले ललन चौधरी के नाम पर लिखवा लिया. उस जमीन की कीमत महज 31 लाख बता कर राबड़ी देवी ने दान में लिखवा कर हासिल कर लिया.

मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'कौन है यह ललन चौधरी ? लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो उसे मीडिया के सामने हाजिर करें'.

सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया कि क्या ललन चौधरी एक मुखौटा है? अगर वास्तविक सम्पति ललन चौधरी की रहती तो खरीदने के पांच साल बाद एक करोड़ के बाजार मूल्य की सम्पति उसने राबड़ी देवी को क्यों दान कर दिया? बता दें की यह जमीन सगुना, नयाटोला की है. मोदी ने पूछा कि क्या राबड़ी देवी ने आयकर विभाग की आंख में धूल झोंकने के लिए एक करोड़ की सम्पति को मात्र 31 लाख की कीमत दिखा कर दान में ले लिया? क्या राबड़ी देवी ने इस दान की सम्पति पर आयकर भुगतान किया है?

सुशील कुमार मोदी ने राबड़ी देवी से कहा कि वो अपनी चुप्पी तोड़े और बतायें कि ललन चौधरी कौन है? ललन चौधरी को उन्होंने क्या और किस तरह से आर्थिक मदद की थी? उसने अपनी एक करोड़ रुपये बाजार मूल्य की सम्पति मात्र 31 लाख की कीमत बता कर उन्हें क्यों दान कर दिया? लालू प्रसाद खुलासा करें कि रेलमंत्री रहते रत्नेश्वर यादव को क्या लाभ पहुंचाया था कि राबड़ी देवी को दान करने के लिए उसने अपनी जमीन ललन चौधरी को लिख दिया.

Advertisement
Advertisement