बिहार के सीएम जीतन राम मांझी अक्सर अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चा में रहते हैं. इस वजह से उन्हें पार्टी की ओर हिदायत भी मिल चुकी है. लेकिन अब जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने मांझी के एक बयान पर न सिर्फ उनका मजाक बनाया बल्कि पत्रकार से कहा, 'जितने आप चतुर हैं, उतने मुख्यमंत्री को समझने लगे. यही गलती कर दी.'
गौरतलब है कि बीते दिनों जीतन राम मांझी ने कहा था कि वह एक आम आदमी से मुख्यमंत्री बन गए, एक दिन प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे. इस बाबत जब शरद यादव से कानपुर में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'आप भी कहां पहुंच गए. हजारों साल में मुसहर जाति को मौका मिला है. हमने एक आदमी बनाया है. उनके यहां न स्कूल है न किताब. जहां गाय और सूअर बांधते हैं, वहीं वह सोते हैं.'
शरद यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा आगे कहा कि मुसहर जाति के शख्स को हमने सीएम बनाया, लेकिन समस्या यह है जैसे आप चतुर हैं वैसे ही चतुर आप उन्हें भी मान रहे हैं, यही गलती है.