बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके जेडीयू के नेता शिवानंद तिवारी के सुर अब बदले हुए नजर आ रहे हैं. मोदी को 'मेहनती' बता चुके शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 2002 में हुए गुजरात दंगों का साया कभी मोदी का पीछा नहीं छोड़ेगा.
बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के विकल्प के रूप में पूरा देश बस बीजेपी को देख रहा है. पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी को सफल बना सकते हैं. अरुण जेटली कह चुके हैं कि 2002 दंगों का जिक्र करने की अब जरूरत नहीं है. लेकिन मोदी को भले ही कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई हो, लेकिन दंगों का साया उनका पीछा कभी नहीं छोडे़गा.'
तिवारी ने कहा, 'गोवा के मुख्यमंत्री (मनोहर पर्रिकर) भी कह चुके हैं कि 2002 में हुए गुजरात दंगे प्रशासन की विफलता के कारण हुए थे.'
राहुल और प्रियंका गांधी पर भी बोले शिवानंद
शिवानंद तिवारी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी सफल कैंपेनर साबित हो पाएंगे. अब प्रियंका गांधी भी आ गई हैं. इतना साफ दिख रहा है कि लोगों के बीच कांग्रेस को लेकर नकारात्मक माहौल है. डीएमके ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. आंध्र प्रदेश में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में नहीं है. फिलहाल कांग्रेस की हालत बहुत खराब है.'
गौरतलब है कि शिवानंद तिवारी ने अक्टूबर में पटना में हुई मोदी की रैली के बाद उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी ने मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है जिसके लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.
पढ़ें: नरेंद्र मोदी मेहनती हैं, नीतीश कुमार जमीनी नेता नहीं: शिवानंद तिवारी