पटना में शुक्रवार दोपहर पुलिस और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं बीच बवाल हो गया है. राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला था. कार्यकर्ताओं का मार्च राजभवन की ओर बढ़ ही रहा था कि दोनों तरफ से तनातनी बढ़ गई. कार्यकर्ता हंगामे पर उतर आए तो पुलिस को ताकत दिखानी पड़ी और आंसू गैस-लाठी डंडे और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.
बताया जा रहा है कि काफी देर तक नेताओं और पुलिस वालों के बीच बहस होती रही. पुलिस की चेतावनी के बावजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं मान रही थी और राजभवन की ओर बढ़ती चली गई. बाद में भीड़ बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने लगी तो हालात बेकाबू हो गए. पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसू गैस, वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
दरअसल, एक दिन पहले ही पटना के पास बड़े कारोबारी और बीजेपी नेता की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने मोर्चा निकाला था. बताया जा रहा है कि भिड़ंत में कुछ पुलिस वालों को चोटें भी आई हैं.
बीजेपी नेता की हुई थी हत्या...
बता दें कि बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हाल ही में हाजीपुर में अज्ञात बदमाशों ने मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे और बीजेपी नेता गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हो गया.
यह वारदात तब हुई जब गुंजन खेमका हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री से बाहर निकले थे. उनकी फेक्ट्री के बाहर ही उन पर हमला किया गया. बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मारी. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई.
मालूम हो कि गुंजन खेमका बिहार प्रदेश के बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक भी थे. उनकी मौत की ख़बर सभी जगह आग की तरह फैल गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.