बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में प्रशासन की एक गाड़ी फल विक्रेता को टक्कर मारकर भाग गई. दुकानदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना पर पहंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. तब जाकर एक घंटे बाद जाम को हटाया जा सका.
मोहनिया के मन्तोस कुमार गुप्ता ने बताया कि फल विक्रेता दुकान बंद कर ठेला लेकर वापस जा रहा था. तभी प्रशासन की गाड़ी आई और उसको टक्कर मारकर चली गई. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिवार में इनके अलावा कोई नहीं है. एक बेटे की कुछ दिन पहले तेल्हाड़ कुंड में गिरने से मौत हो चुका है. बेटे के मौत के बाद भी आज तक मुआवजा नहीं मिला.
बताया गया कि वे फल बेचकर परिवार चलाते थे. लोग चाहते हैं कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नौकरी या रोजगार मिल जाए जिससे उनका परिवार चल सके. मोहनिया के अंचलाधिकारी ने भी बताया कि एक्सीडेंट में फल दुकानदार की मौत हुई है.
देखें: आजतक LIVE TV
आपदा प्रबंधन की तरफ से जो भी सहायता राशि होगा दिया जाएगा. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की गाड़ी ने धक्का मारा है, हम लोग जांच कर रहे हैं. किसी की भी गाड़ी हो उनके ऊपर भी कार्रवाई किया जाएगा.
(रिपोर्ट- रंजन कुमार त्रिगुण)
ये भी पढ़ें