scorecardresearch
 

CBI को क्या जवाब देंगे तेजस्वी, सही होते तो कुर्सी नहीं जाती: सुशील मोदी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा जांच के लिए बुलाए जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया कि रेलवे के पूरी और रांची के दो होटलों के ठेका के बदले कोचर बंधुओं से 3 एकड़ जमीन लेने के मामले में सीबीआई को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्या जवाब क्या देंगे?

Advertisement
X
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा जांच के लिए बुलाए जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया कि रेलवे के पूरी और रांची के दो होटलों के ठेका के बदले कोचर बंधुओं से 3 एकड़ जमीन लेने के मामले में सीबीआई को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्या जवाब क्या देंगे? अगर तेजस्वी के पास जवाब होता तो उन्हें अपनी कुर्सी नहीं गंवानी पड़ती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तो उनसे जवाब ही मांगा था जिसे वे दे नहीं पाएं.

सुशील मोदी ने सवाल किया कि क्या तेजस्वी यादव सीबीआई को बता पाएंगे कि पटना की जिस 3 एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का बिहार का सबसे बड़ा 12 मंजिला मॉल बन रहा था उस जमीन के वे मालिक कैसे बने? क्या तेजस्वी बताएंगे कि महज 24 साल की उम्र में उन्हें पटना की इतनी कीमती जमीन कैसे मिल गई? डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी के वे मालिक कैसे बन गए? नोटबंदी के महज चार दिन बाद डिलाइट कम्पनी का नाम बदल कर लारा (लालू-राबड़ी) प्रोजेक्ट क्यों कर दिया गया?

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- सुशील मोदी: बीजेपी के मंत्रियों ने लिया भ्रष्टाचार से कोई समझौता नही करने का संकल्प

उन्होंने पूछा कि क्या लालू प्रसाद बताएंगे कि कोचर बंधुओं ने उनके करीबी प्रेमचंद्र गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को 200 करोड़ की 3 एकड़ जमीन क्यों रजिस्ट्री कर दी? गुप्ता परिवार ने अपनी पारिवारिक कंपनी और करोड़ों की जमीन लालू परिवार को क्यों सौंप दिया? डिलाइट कम्पनी के सारे शेयर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम कैसे स्थानांतरित हो गए?

सुशील मोदी ने कहा कि दरअसल इनमें से किसी भी सवाल का जवाब तेजस्वी और लालू प्रसाद के पास नहीं है. चारा घोटालें में भले ही लालू प्रसाद को सजा होने में 12 साल लगे, मगर इस मामले में 12 महीने भी नहीं लगेगा. हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति इकट्ठा करने के लिए लालू प्रसाद ने जिस तरह की गड़बड़िया की हैं वैसे में उन्हें और तेजस्वी को अभी सीबीआई ही नहीं ईडी, आईटी और कोर्ट को भी जवाब देना होगा.

 

Advertisement
Advertisement