कोरोना संकट काल और LAC पर चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में दिवाली-छठ तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया. पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ना चाहिए मगर वे बिहार चुनाव की तैयारी में लगे हैं. बता दें कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान नियमों का पालन कैसे होना चाहिए यह बात सबसे पहले प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बतानी चाहिए. बिहार में प्रशासन नाम की कोई भी चीज नहीं है और कोरोना के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी बोले, दिवाली-छठ तक 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज
'सबसे फिसड्डी बिहार सरकार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मंत्रियों, आईएएस अधिकारी और आईपीएस अधिकारियों को भी कोरोना हो रहा है. कोविड-19 जांच की बात करें तो सबसे फिसड्डी बिहार सरकार है. किसी भी प्रकार की रेंडम जांच नहीं हो रही है.
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ना चाहिए मगर यह लोग बिहार चुनाव की तैयारी में लगे हैं. बिहार के किसी गांव में चले जाइए ऐसा एहसास ही नहीं हो रहा है कि कोविड-19 कोई बीमारी भी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- चीन का नाम लेने से डरते हैं मोदी
क्या कहा पीएम मोदी ने
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन, यानि परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया है.
पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा, मॉनसून के दौरान भारत में सबसे ज्यादा खेती का काम होता है. ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार होगा और इसके तहत नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा.