scorecardresearch
 

RJD ने लॉकडाउन 2.0 का किया स्वागत, कहा- कोरोना को हराने के लिए जरूरी

प्रधानमंत्री ने अपने टि्वटर पर जो तस्वीर बदली है, उस प्रोफाइल पिक्चर को लेकर के मनोज झा ने कहा कि हम यूपी-बिहार के लोग तो गमछे का प्रयोग कई मायनों में हमेशा से करते आए हैं. हम लोग जिस पूर्वांचल के इलाके से आते हैं, वहां इस गमछे का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यह अच्छा संदेश है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो (PTI)

  • RJD की मांग- बेघर, मजदूरों पर ध्यान दें प्रधानमंत्री
  • बिहार-यूपी के लोगों को नौकरी से न हटाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. इस ऐलान पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि कई राज्यों की मांग थी कि इसको बढ़ाया जाए. समय की दृष्टि से प्रधानमंत्री ने इसका एक्सटेंशन किया है. मनोज झा ने कहा, प्रधानमंत्री ने 20 अप्रैल के बाद कुछ जगहों पर छूट देने की बात भी कही है. यह सब कदम कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उठाए हैं जो कि ठीक है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आरजेडी नेता मनोज झा ने मांग उठाई कि प्रधानमंत्री जब कल निर्देशिका (गाइडलाइंस) जारी करें तो उसमें लाखों मजदूर जो फंसे हुए हैं, जो बेघर हैं उनके लिए ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार के हैं, उनको सोशल सिक्योरिटी दें. नौकरियों से लोगों को हटाया न जाए. इन तमाम चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने अपने टि्वटर पर जो तस्वीर बदली है, उस प्रोफाइल पिक्चर को लेकर के मनोज झा ने कहा कि हम यूपी-बिहार के लोग तो गमछे का प्रयोग कई मायनों में हमेशा से करते आए हैं. हम लोग जिस पूर्वांचल के इलाके से आते हैं, वहां इस गमछे का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यह अच्छा संदेश है.

Advertisement

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानी 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement