scorecardresearch
 

राजद के पक्ष में होंगे परिणाम, संघ का प्रचार है ‘मोदी लहर’: रघुवंश

देश में ‘मोदी लहर’ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा करार देते हुए राजद के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने ओपीनियन पोल के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए दावा किया है कि इस बार चुनावी महापंडितों को निराश होना पड़ेगा. रघुवंश प्रसाद के अनुसार बिहार के लोकसभा चुनाव परिणाम, राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में होंगे.

Advertisement
X

देश में ‘मोदी लहर’ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा करार देते हुए राजद के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने ओपीनियन पोल के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए दावा किया है कि इस बार चुनावी महापंडितों को निराश होना पड़ेगा. रघुवंश प्रसाद के अनुसार बिहार के लोकसभा चुनाव परिणाम, राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में होंगे. रघुवंश ने कहा, ‘देश या बिहार में कहीं कोई मोदी लहर जैसी बात नहीं है. ये भाजपा और संघ के प्रचार का हिस्सा है जिसे मीडिया और दूसरे प्रचार माध्यमों से परोसा जा रहा है. गांव में और आम जनता के बीच ऐसी कोई बात नहीं है. लोग परेशान हैं और अपनी छोटी-छोटी और स्थानीय समस्याओं का समाधान चाहते हैं’.राजद की जीत का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, 'राजद का जनाधार बढ़ा है, लोगों का समर्थन मिल रहा है और पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम होंगे’.

 

बिहार में बीजेपी बनाम राजद का है सीधा मुकाबला

रघुवंश प्रसाद जदयू को रेस में भी नहीं मानते. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' बताते हुए राजद सांसद रघुवंश सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्य मुकाबला राजद और बीजेपी के बीच है. नमो पर निशाना साधते हुए रघुवंश ने कहा, 'भाजपा में मोदी को लेकर अफरातफरी मची है. मोदी को कहीं सुरक्षित सीट नहीं मिल रही थी, इसके कारण मुरली मनोहर जोशी को कानपुर भेज दिया गया. भाजपा में मचे अंदरूनी कलह पर पार्टी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है. आडवाणी की कोई नहीं सुन रहा है, जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को टिकट नहीं दिया गया.जिस पार्टी में बुजुर्गो का सम्मान नहीं है, वो देश को आगे कैसे ले जाने का दावा कर सकती है'.

Advertisement

रामकृपाल का पार्टी छोड़ना आम बात: रघुवंश

रामकृपाल यादव समेत कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसमें कोई अस्वाभाविक बात नहीं है. 'चुनाव में एक सीट होती है और कई लोग टिकट के दावेदार होते हैं. सभी को टिकट नहीं मिल सकता है. कुछ लोग सब्र करते हैं और कुछ लोग व्यग्र हो जाते हैं'. रघुवंश ने कहा, ‘ये हाल केवल राजद में ही नहीं है, बल्कि हर पार्टी में है’.


Advertisement
Advertisement