बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर से उन्हें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि उनकी राष्ट्रपति बनने की न ही कोई इच्छा है और न ही आकांक्षा है. नीतीश कुमार ने कहा उन्हें खुद इस बात को लेकर बेहद आश्चर्य हुआ कि इस उन्हें विपक्ष का राष्ट्रपति बनाने की बात आखिर आई कहां से?
CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था, ''कहां कोई दिल्ली भेज रहा है... यह सब ऐसे ही चलता रहता है... ऐसा कोई बात नहीं है... मुझे घोर आश्चर्य हुआ राष्ट्रपति उम्मीदवार वाली बात सुनकर.''
नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है कि उन्हें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रपति उम्मीदवार की बात को लेकर कभी किसी ने उनसे ऐसी बात भी नहीं की है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा, “ऐसी बातों से मेरा कोई लेना देना नहीं है और कोई जानकारी नहीं है.. कोई मतलब नहीं है..हमसे कभी किसी ने कोई बात नहीं की है इस पर..हमको ना कोई रुचि है और ना ही दिलचस्पी है..हमारे मन में कोई इच्छा आकांक्षा नहीं है.”
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में नीतीश कुमार की राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई और उसी के बाद मंगलवार को मीडिया में इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.