scorecardresearch
 

'राष्ट्रपति बनने की न कोई इच्छा न आकांक्षा', नीतीश कुमार ने फिर से अटकलों को किया खारिज

इसी साल जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेसी दलों को एक मंच पर लाने पहल की है. 

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने खुद को लेकर चल रहीं अटकलों को खारिज किया.(फाइल)
नीतीश कुमार ने खुद को लेकर चल रहीं अटकलों को खारिज किया.(फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KCR कर रहे हैं नीतीश कुमार के लिए प्रयास
  • शरद कुमार से केसीआर कर चुके हैं मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर से उन्हें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि उनकी राष्ट्रपति बनने की न ही कोई इच्छा है और न ही आकांक्षा है. नीतीश कुमार ने कहा उन्हें खुद इस बात को लेकर बेहद आश्चर्य हुआ कि इस उन्हें विपक्ष का राष्ट्रपति बनाने की बात आखिर आई कहां से?

CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था, ''कहां कोई दिल्ली भेज रहा है... यह सब ऐसे ही चलता रहता है... ऐसा कोई बात नहीं है... मुझे घोर आश्चर्य हुआ राष्ट्रपति उम्मीदवार वाली बात सुनकर.''

नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है कि उन्हें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रपति उम्मीदवार की बात को लेकर कभी किसी ने उनसे ऐसी बात भी नहीं की है.

सीएम नीतीश ने आगे कहा, “ऐसी बातों से मेरा कोई लेना देना नहीं है और कोई जानकारी नहीं है.. कोई मतलब नहीं है..हमसे कभी किसी ने कोई बात नहीं की है इस पर..हमको ना कोई रुचि है और ना ही दिलचस्पी है..हमारे मन में कोई इच्छा आकांक्षा नहीं है.”

Advertisement

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में नीतीश कुमार की राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई और उसी के बाद मंगलवार को मीडिया में इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement