scorecardresearch
 

कॉलेज में पुरुष कर्मचारी ने की ड्रेस की जांच तो भड़की छात्राएं

राजकीय महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपनी क्लास छोड़कर कैंपस में कॉलेज के कर्मचारियों और प्रिंसिपल की घटिया सोच के खिलाफ हंगामा किया. उनका कहना है कि बिना किसी नोटिस के अचानक प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू कर दिया. छात्राओं को पता भी नहीं था. इसके लिए कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया था.

Advertisement
X
छात्राओं ने जमकर हंगामा किया
छात्राओं ने जमकर हंगामा किया

पटना के राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं के साथ ड्रेस कोड के नाम पर बदसलूकी की गई. जिसके बाद छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने कॉलेज के मेल स्टाफ पर जबरन बुर्का हटाकर ड्रेस चेक करने का आरोप लगाया है. जब परिजन शिकायत करने कॉलेज के प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो उन्होंने यह कहकर बेइज्जत किया कि क्या आपकी बेटी के साथ रेप हो गया है जो इतना हंगामा कर रहे हैं.

राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपनी क्लास छोड़कर कैंपस में कॉलेज के कर्मचारियों और प्रिंसिपल की घटिया सोच के खिलाफ हंगामा किया. उनका कहना है कि बिना किसी नोटिस के अचानक प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू कर दिया. छात्राओं को पता भी नहीं था. इसके लिए कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया था. इसलिए अधिकतर छात्राएं कैजुअल ड्रेस में कॉलेज आई थीं. छात्राओं  का कहना है कि उन्हें कॉलेज में घुसने नहीं दिया जा रहा था.

Advertisement

कॉलेज का मेल स्टाफ लड़कियों का बुर्का उठाकर ड्रेस चेक कर रहा था. इस पर छात्राएं भड़क गईं. उनका आरोप है कि जांच महिला कर्मचारी के बजाय कॉलेज का आकाश नाम का एक कर्मचारी कर रहा था. छात्राओं ने जब जबरन बुर्का उठाकर चेक करने पर आकाश का विरोध किया तो वह छात्राओं से बदसलूकी करने लगा. वहीं रिजल्ट लेने कॉलेज आई पासआउट छात्रा की भी ड्रेस चेकिंग के नाम पर आकाश ने बदतमीजी की. जिसके बाद लड़कियों ने हंगामा शुरू कर दिया और चेकिंग करने वाले आकाश का वीडियो भी बनाया.

कॉलेज में हंगामें की खबर एक छात्रा के अभिवावक को मिली तो वह तुरंत कॉलेज पहुंचे. जिसके बाद प्रिंसिपल और अभिवावक में भी बहस हुई. वहीं अभिवावक ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया कि जब हम शिकायत करने कॉलेज की प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कहा कि आपकी बेटी के साथ रेप हुआ है क्या?

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मैत्रेय चट्टोपाध्याय ने इस घटना से इनकार करते हुए कहा नया नियम है कि बिना ड्रेस के कॉलेज परिसर में नहीं आ सकते. उन्होंने पुरुष कर्मचारी द्वारा ड्रेस जांच की बात से साफ इनकार किया और कहा कि आकाश नाम का कोई व्यक्ति कॉलेज में नहीं है. लेकिन छात्राओं ने उस व्यक्ति का मोबाइल से वीडियो भी बनाया जिसमें वो चेकिंग के दौरान लड़कियों के साथ बहस कर रहा है.

Advertisement
Advertisement