आरजेडी और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने सभी दलों से बीजेपी के खिलाफ एक होने की बात कई बार कही है. लेकिन इसे लेकर दोनों के बीच ही फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है. आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठा दी है.
नीतीश की दावेदारी से गठबंधन नहीं बन पा रहा
वक्त के पहले अपनी दावेदारी जताने और उनके लोगों द्वारा देशभर में पीएम पद के लिए नीतीश के नाम को आगे करने पर आरजेडी में नंबर दो कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने दबी जुबान में अपनी आपत्ति जता दी है. रघुवंश सिंह ने कहा वक्त से पहले नीतीश की दावेदारी से सेक्युलर गठबंधन नहीं बन पा रहा है. रघुवंश ने 'आज तक' से कहा कि नेता से पहले सेक्युलर गठबंधन बने. पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय हो.
साथ देने वाले भी करने लगे किनारा
उन्होंने कहा कि नीतीश की जय जयकार से नुकसान हो रहा है. इससे देश में मोदी के खिलाफ गठबंधन नहीं बन पा रहा है. अब नीतीश के साथ आने वाले भी किनारा करने लगे हैं. अजीत सिंह नीतीश के साथ नहीं हैं.
लालू दे चुके हैं सहमति
रघुवंश सिंह ने कहा कि देश में 2019 के चुनाव के लिए ग्रैंड सेक्युलर गठबंधन बनना चाहिए, जो वक्त की मांग है, लेकिन नीतीश कुमार का नाम वक्त से पहले आगे होने की वजह से ये गठबंधन आकार नहीं ले पा रहा. हालांकि पीएम पद के लिए नीतीश की दावेदारी को शुरू में लालू ने भी अपनी सहमति दी थी.