scorecardresearch
 

राबड़ी देवी ने बेटे तेजस्वी के सीएम बनने का किया समर्थन, जनता की मांग का दिया हवाला

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. राबड़ी देवी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग का समर्थन, तब किया जब हाल के दिनों में कई आरजेडी विधायकों ने ऐसी मांग उठाई है.

Advertisement
X
अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी
अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. राबड़ी देवी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग का समर्थन, तब किया जब हाल के दिनों में कई आरजेडी विधायकों ने ऐसी मांग उठाई है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी से जब यह सवाल पूछा गया कि कई आरजेडी के नेता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं, तो इस पर राबड़ी ने कहा यह जनता की मांग है और जनता जो चाहेगी वही होगा. राबड़ी देवी ने कहा, 'यह जनता की मांग है, जनता जो चाहेगी वही होगा ना.'

दरअसल पिछले दिनों आरजेडी के विधायक सुरेंद्र यादव, रामानुज और नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि राबड़ी देवी ने यह बयान गुरुवार को तब दिया, जब महागठबंधन के सभी विधायकों की मीटिंग नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली थी. यह बयान रावड़ी देवी ने ठीक मीटिंग से पहले दिया. दिलचस्प है कि मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायकों से इस बात की अपील की कि वह कोई भी ऐसा बयान ना दें, जिससे कि महागठबंधन की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

इससे पहले 14 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा था कि तेजस्वी भविष्य का मुख्यमंत्री हैं. हालांकि इस बयान के बाद लालू यह कहना भी नहीं भूले के फिलहाल मुख्यमंत्री के पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है.

Advertisement
Advertisement