बिहार में सारण जिले के मशरख प्रखंड में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत के विरोध में और मामले की निषपक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना में राज्य के शिक्षा मंत्री पी. के. शाही के आवास के सामने प्रदर्शन किया और मंत्री के आवास के प्रवेश द्वार पर तोड़फोड़ की.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता झंडा और बैनर लिए सुबह नौ बजे शाही के आवास पर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की. अंत में पुलिस ने वहां से कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर हटा दिया. कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे. पुलिस के अधिकारी के अनुसार मंत्री अपने आवास पर नहीं थे.
एनएसयूआई के अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी की आशंका जताई थी, इसके बावजूद राज्य सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं हुई, जिसके कारण 23 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चों का अब भी इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल विद्यालय की प्रिंसिपल ही दोषी नहीं हैं. सरकार इस मामले में विपक्षी दलों पर आरोप लगाकर लोगों को केवल गुमराह कर रही है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो एनएसयूआई राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना-प्रर्दशन करेगा.