प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में परिवर्तन रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने रैली में भीड़ को देखकर कहा कि आज गया वालों ने कमाल कर दिया है. मेरी पिछली रैली से दोगुने लोग आए हैं. मोदी ने कहा, 'RJD का मतलब है 'रोजाना जंगलराज का डर' और JDU है 'जनता का दमन और उत्पीड़न'. बीजेपी नेता शकुनि चौधरी ने रैली में मोदी के संबोधन से पहले नीतीश कुमार को 'लुच्चा सीएम' कहा.
जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं वो ख़ुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं | यह मंडलराज-2 Vs कमंडलराज होगा |
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 9, 2015
मोदी ने कहा, 'बिहार के लोगों ने दो निर्णय कल लिए हैं. एक नया बिहार बनाने का फैसला और दूसरा परिवर्तन का निर्णय. यह चुनाव जंगलराज से मुक्ति का पर्व बनेगा.' उन्होंने कहा कि पच्चीस साल से इन्हीं लोगों ने बिहार में राज किया है और अगर यही हाल रहा तो नौजवान तबाह हो जाएंगे. अब दिल्ली बिहार के साथ है. बिहार का भाग्य बदलने के लिए अब दिल्ली आपके साथ है. दिल्ली से विकास की गंगा बह रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार को बचाना है और बनाना है. सत्ता में बैठे लोगों ने बिहार के सपने चूर-चूर किए.Preps in full swing, heavy security deployment at Gandhi Maidan, the venue for PM Modi's parivartan rally in Gaya pic.twitter.com/EccDacrmAP
— ANI (@ANI_news) August 9, 2015
नक्सलियों ने किया बिहार बंद का ऐलान Preps in full swing,ppl lined up for entry inside Gandhi Maidan, the venue for PM Modi's parivartan rally in Gaya pic.twitter.com/GaA0wBCp4b
— ANI (@ANI_news) August 9, 2015
नक्सलियों के बंद के पीछे नीतीश, लालू: गिरिराज

जेडीयू ने लॉन्च किया ऑडियो कैंपेन
पीएम मोदी की रैली से पहले जेडीयू ने किया सीधा वार करते हुए विधानसभा चुनावों के लिए ऑडियो कैंपेन लॉन्च किया है. जेडीयू ने अब रेडियो और एफएम पर डीएनए का मुद्दा उठाया है. इससे पहले कई जगह प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर भी फाड़े गए.