scorecardresearch
 

पटना में पेट्रोल हुआ 99 रुपये प्रति लीटर, पप्पू यादव ने PM मोदी को याद दिलाया सांप-सीढ़ी का खेल

तेजी से बढ़ते पेट्रोल और ट्वीट में पप्पू यादव ने लिखा है कि पटना में पेट्रोल 99 रु प्रति लीटर. मोदी जी लूडो में सांप-सीढ़ी का खेल जानते हैं? 99 पर सांप काटता है, 2 पर पहुंच जाता है.

Advertisement
X
पेट्रोल के बढ़े दाम तो पप्पू यादव ने कसा तंज (फाइल फोटो)
पेट्रोल के बढ़े दाम तो पप्पू यादव ने कसा तंज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी जी लूडो में सांप-सीढ़ी का खेल जानते हैंः पप्पू यादव
  • पेट्रोल के बढ़ते दामों पर अमिताभ बच्चन पर भी साधा निशाना
  • वैक्सीन नीति पर भी मोदी सरकार को घेर चुके हैं पप्पू यादव

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और कई राज्यों तो इस मामले में शतक भी लगा चुके हैं. ऐसे में केंद्र पर विपक्ष द्वारा लगातार हमला भी किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह से तंज भी कसे जा रहे हैं. अब बिहार से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने भी मोदी सरकार पर चुटकी ले ली है. उन्होंने सांप सीढ़ी वाले गेम के जरिए केंद्र को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है कि पटना में अब पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल के बढ़े दाम, पप्पू यादव का तंज

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पटना में पेट्रोल 99 रु प्रति लीटर. मोदी जी लूडो में सांप-सीढ़ी का खेल जानते हैं? 99 पर सांप काटता है, 2 पर पहुंच जाता है. वही बीजेपी का होने वाला है!' अब एक ही ट्वीट के जरिए पप्पू यादव ने निशाना भी साध दिया और बड़ा राजनीतिक संदेश भी दे दिया. उन्होंने अपनी तरफ से साफ कर दिया कि बढ़ते पेट्रोल दामों की वजह से बीजेपी का पतन शुरू हो गया है और आने वाले चुनावों में करारी हार होने जा रही है. 

अमिताभ बच्चन पर भी निशाना

इससे पहले भी बढ़ते दाम को लेकर पप्पू यादव ट्वीट कर चुके हैं. शुक्रवार को किए एक ट्वीट में तो उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर भी तंज कसा था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि वे जेल से आजाद होने के बाद बिग बी से मिलने जाएंगे. ट्वीट में लिखा गया है- 'जेल से आज़ाद होने के बाद अमिताभ बच्चन जी से मिलने जाऊंगा. उन्हें 100 रु का पेट्रोल खरीदकर दूंगा. उन्हें 2012 से ही कार जलाना है. शायद लॉकडाउन के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं, या कोरोना के कारण स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है. तब ₹73 लीटर पेट्रोल था तभी जलाना चाहते थे अब तो ₹102 है.'

Advertisement

क्लिक करें- पेट्रोल-डीजल की महंगाई का हर रिकॉर्ड पार, 2021 में ईंधन के दाम बढ़े 43 बार! 

वैक्सीन पर भी बवाल

वैसे पप्पू यादव की तरफ से ये ट्वीट आना हैरान नहीं करता है. कोरोना काल में लगातार वे मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. सिर्फ मुद्दे बदलते हैं, शब्द दूसरे होते हैं लेकिन उनका निशाना हमेशा केंद्र सरकार पर ही रहता है.

हाल ही में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद भी उनकी तरफ से केंद्र पर निशाना साधा गया था. उन्होंने सवाल उठा दिए थे कि केंद्र ने वैज्ञानिकों की राय ना मानते हुए कोविशील्ड की दो डोज के बीच में अंतर को बढ़ा दिया. पप्पू की तरफ से तर्क दिया गया कि लंबे समय तक दूसरी डोज नहीं मिलने से वैक्सीन का असर खत्म हो सकता है. ये अलग बात रही केंद्र ने उनकी उस दलील को सिरे से खारिज कर दिया.
 

Advertisement
Advertisement