scorecardresearch
 

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बोले - जींस पहनने वाले हीरो, इनसे राजनीति नहीं हो सकती

जगदानंद सिंह (jagdanand singh) माइक से लगातार कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जींस पहनकर आए कुछ कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा कहते हुए कहा, 'जींस पहनने वाला सब हीरो है, इन सबसे राजनीति नहीं हो सकता.'

Advertisement
X
RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (File-PTI)
RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जातीय जनगणना के मुद्दे पर जिला मुख्यालयों पर RJD का प्रदर्शन
  • जींस पहनने वाला सब हीरो, इन सबसे राजनीति नहीं हो सकती - जगदानंद सिंह
  • जगदानंद सिंह के बयान पर विरोधियों ने घेरा, कहा- वे युवा विरोधी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जींस पर अजीबोगरीब बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि जींस पहनने वाले सब हीरो हैं, इन सबसे राजनीति नहीं हो सकती. जगदानंद के बयान पर अब विरोधियों ने हमला बोलते हुए उन्हें जींस विरोधी करार दे दिया.

दरअसल, RJD ने शनिवार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया था. पटना में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में RJD कार्यकर्ता आयकर गोलंबर पर धरने पर बैठे थे. जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी समेत तमाम दिग्गज नेता तपती गर्मी में जमीन पर बैठ गए लेकिन कुछ कार्यकर्ता खड़े रहे.

जगदानंद सिंह माइक से लगातार कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जींस पहनकर आए कुछ कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा कहते हुए कहा, 'जींस पहनने वाला सब हीरो हैं, इन सबसे राजनीति नहीं हो सकती.'

इसे भी क्लिक करें --- बिहार में पोस्टर वॉर, तेज प्रताप यादव के पोस्टर से भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब

जींस पर दिए बयान के बाद जगदानंद सिंह अब अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी ने जगदानंद पर तंज कसा है.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि तेज प्रताप से नफरत करते-करते जगदानंद सिंह अब तेजस्वी यादव, मनोज झा और अपने बेटे सुधाकर सिंह से भी नफरत करने लगे हैं क्योंकि ये सभी नेता जींस पहनते हैं. दानिश ने कहा कि जगदानंद सिंह युवा विरोधी हैं और अगर उनकी हैसियत है तो पहले इन नेताओं को पार्टी से बाहर निकालें फिर कार्यकर्ताओं को नसीहत दें.

 

Advertisement
Advertisement