scorecardresearch
 

बिहारः खाली सिलेंडर के साथ लंबी कतार, प्लांट के बाहर नोटिस- केवल सरकारी अस्पतालों को मिलेगा ऑक्सीजन

पटना के सिपारा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घंटों से कतार में खड़े दिखे लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था.

Advertisement
X
चिलचिलाती धूप में ऑक्सीजन के लिए खाली सिलेंडर के साथ कतार में खड़े लोग
चिलचिलाती धूप में ऑक्सीजन के लिए खाली सिलेंडर के साथ कतार में खड़े लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना के सिपारा ऑक्सीजन प्लांट से छह अस्पतालों को आपूर्ति
  • स्वास्थ्य मंत्री बोले- हर अस्पताल को आपूर्ति की हो रही कोशिश 

बिहार सरकार भले ही इस बात का दावा कर रही हो कि प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है और दूसरे प्रदेशों से तेजी से ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ग्राउंड जीरो पर ऑक्सीजन को लेकर क्या हालात हैं, यह जानने के लिए आजतक की टीम राजधानी पटना के सिपारा इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंची जहां पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.

पटना के सिपारा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घंटों से कतार में खड़े दिखे लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था. जब इस बात को लेकर पड़ताल की गई कि आखिर लोगों को ऑसीजन क्यों नहीं दी जा रही है तो नजर पड़ी ऑक्सीजन प्लांट के बाहर चस्पा एक नोटिस पर. इस नोटिस पर साफ तौर पर लिखा हुआ था कि ऑक्सीजन प्लांट से केवल छह सरकारी अस्पतालों को ही ऑक्सीजन मुहैया कराया जाएगा.

ऑक्सीजन प्लांट के बाहर चस्पा नोटिस
ऑक्सीजन प्लांट के बाहर चस्पा नोटिस

इस नोटिस में जिन अस्पताल के नाम थे उनमें एम्स, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, मिलिट्री अस्पताल, रेलवे अस्पताल के नाम शामिल थे. ऑक्सीजन प्लांट के बाहर चस्पा नोटिस आम लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया क्योंकि कई घंटों से लोग खाली हो सीजन सिलेंडर लेकर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे मगर सरकार के आदेश के मुताबिक उन लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिया गया.

Advertisement

बिहार में लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं. गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए जहां हर गुजरता सेकंड भी सांसों पर भारी पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से आश्वासन दिए जा रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आश्वासन दिया है कि पटना के डीएम की तरफ से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement