scorecardresearch
 

बिहार: खत्म हुआ BJP-JDU का विवाद, विधानसभा स्पीकर के साथ CM नीतीश ने की बैठक

बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी भाजपा और जेडीयू की तकरार मंगलवार को खत्म हो गई. सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच मुलाकात हुई. दोनों ने एनेक्सी भवन में करीब बीस मिनट तक बातचीत की.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 मिनिट तक चली दोनों के बीच मुलाकात
  • दिल्ली के हस्तक्षेप के बाद माने बिहार विधानसभा के स्पीकर

बिहार विधानसभा स्पीकर के साथ बदसलूकी के मामले में BJP और JDU के बीच जारी सियासी रस्साकशी खत्म हो गई है. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद आगे आकर ये विवाद खत्म करवा दिया. मंगलवार को नीतीश ने गतिरोध खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नीतीश के अलावा विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद रहे. 

मंगलवार की बैठक में सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच हुई मुलाकात. विधानसभा के एनेक्सी भवन में करीब बीस मिनट तक बात चीत हुई. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से हस्तक्षेप के बाद विधानसभा अध्यक्ष मान गए.

अपने चेंबर में बैठे रहे, लेकिन सदन में नहीं गए सीएम-स्पीकर

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधान सभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच तकरार के दौरान मंगलवार को एक वक्त ऐसा भी आया, जब मुख्यमंत्री और स्पीकर विधानसभा में अपने-अपने चेंबर में बैठे रहे. मगर दोनों में से किसी ने भी एक बार भी सदन के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई. विजय कुमार सिन्हा के बदले बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने स्पीकर की भूमिका निभाई और सदन का संचालन किया.

दूसरी तरफ पहली पाली में नीतीश कुमार विधानसभा में मौजूद नहीं रहे. दूसरी पाली में 2 बजे के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे और सीधे अपने चेंबर में चले गए, मगर सदन के अंदर एक बार भी वह नहीं गए. इस दौरान बीजेपी विधायक लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पूरे घटनाक्रम पर अध्यक्ष से माफी मांगने को लेकर हंगामा करते रहे. सरकार की तरफ से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री और स्पीकर के बीच में कोई विरोधाभास नहीं है.

Advertisement

सहनी की कैबिनेट से छुट्टी चाहती है भाजपा

बिहार के लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी के खिलाफ जांच को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच तलवार खिंची हुई है. बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेडीयू के बीच यह नाक की लड़ाई बन गई. पूरे प्रकरण के बाद सीएम नीतीश ने तत्काल हाईलेवल बैठक बुलाकर साफ कर दिया कि वह इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं, जबकि बीजेपी भी आर-पार के मूड में उतर गई. बीजेपी एक तरफ मुकेश सहनी की कैबिनेट से छुट्टी कराना चाहती है तो दूसरी तरफ जेडीयू के साथ भी रिश्ते बिगड़ रहे हैं.

नीतीश ने दी थी संविधान देखने की नसीहत

विधानसभा में गुस्से में तमतमाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर को संविधान देखने की नसीहत तक दे डाली, जिसके बाद विजय सिन्हा मंगलवार को सदन में नहीं पहुंचे. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि साढ़े चार साल के बाद क्या फिर जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती में दरार आ जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement