scorecardresearch
 

पटना में बस हादसे में 4 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

बिहार की राजधनी पटना में एक भीषण बस हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

Advertisement
X
बस हादसे की तस्‍वीर (फोटो- रोहित सिंह )
बस हादसे की तस्‍वीर (फोटो- रोहित सिंह )

पटना से अगमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुकी मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पटना से समस्तीपुर जा रही थी, तब धनुकी मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई.  इसके बाद बिजली के खंभे से जाकर टकराई और गड्ढे में गिर गई. इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल भी हो गए.

घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. क्रेन की मदद से बस को खड्डे से बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि धनुकी मोड़ के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement

'घटना की हो रही जांच'

मौके पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज पहुंचे. इन लोगों ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों से पूछताछ की.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस पूरे घटना की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन हालात में यह दुर्घटना हुई. गौरतलब है कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनमें से दो लोग राहगीर थे.

Advertisement
Advertisement