scorecardresearch
 

पटना: बाढ़ से आई मुसीबत पर नगर विकास मंत्री ने माफी मांगने से किया इनकार

सुरेश शर्मा ने पूर्व निगम आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना में नालियों की सफाई वक्त रहते नहीं की गई जिसकी वजह से 1 हफ्ते से राजधानी में जलजमाव की स्थिति पैदा हुई.

Advertisement
X
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा (फाइल फोटो- ANI)
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा (फाइल फोटो- ANI)

  • नगर निगम के पूर्व आयुक्त को ठहराया जिम्मेदार
  • खराब कार्यशैली की वजह से जलजमाव की स्थिति

राजधानी पटना में पिछले 1 सप्ताह से बारिश की वजह से हुए जलजमाव की स्थिति के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त को जिम्मेदार ठहरा दिया है. सुरेश शर्मा ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनुपम कुमार सुमन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है पर जब वे अपने पद पर थे तब मनमौजी तरीके से काम किया करते थे.

जिम्मेदार कौन?

सुरेश शर्मा ने कहा कि पूर्व निगम आयुक्त की कार्यशैली की वजह हुआ है जिसमें नालियों की सफाई वक्त रहते नहीं की गई जिसकी वजह से 1 हफ्ते से राजधानी में जलजमाव की स्थिति पैदा हुई.

Advertisement

सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना के हालात को बेहतर बनाने में जिन सरकारी अधिकारियों को दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पटना वालों की मुसीबत को लेकर काफी संजीदा है और इसी को लेकर वह सभी इलाकों से जल्द से जल्द पानी की निकासी के प्रयास कर रहे हैं.

माफी मांगने से इनकार

हालांकि, आजतक से बातचीत करते हुए जब सुरेश शर्मा से पूछा गया कि क्या वह पटना वालों को हुई मुसीबत के लिए उनसे माफी मांगेंगे तो मंत्री सुरेश शर्मा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. सुरेश शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख था कि पटना वासियों को जलजमाव की स्थिति की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सरकार मुसीबत से निकालने के लिए प्रयासरत है मगर उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कल पटना वालों पर आई मुसीबत के लिए माफी मांगी थी.

Advertisement
Advertisement