scorecardresearch
 

मोदी की पटना रैली को 8 आतंकियों ने बनाया था टारगेट, ऑपरेशन का नाम था 'मत्स्य'

पटना ब्लास्ट मामले की जांच में जबरदस्त तेजी आई है. पकड़े गए संदिग्ध इम्तियाज से एनआईए की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पटना ब्लास्ट को 'ऑपरेशन मत्स्य' नाम दिया गया था.

Advertisement
X
गांधी मैदान
गांधी मैदान

पटना ब्लास्ट मामले की जांच में जबरदस्त तेजी आई है. पकड़े गए संदिग्ध इम्तियाज से एनआईए की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पटना ब्लास्ट को 'ऑपरेशन मत्स्य' नाम दिया गया था.

एनआईए सूत्रों के मुताबिक इम्तियाज ने पूछताछ में उगला है कि मोदी की रैली को टारगेट करने के लिए 8 आतंकी चुने गए थे. हैदर आईएम के रांची मॉड्यूल का चीफ था.

इसके अलावा एनआई ने रांची से उजैर नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इसी शख्स ने पूरे ऑपरेशन के लिए पैसे जुटाए. उजैर ने एक लाख रुपये फरार आतंकी हैदर को दिए थे और हैदर ने यह पैसा अन्य आरोपियों में बांटा था.

इसके अलावा गुरुवार रात आफताब नाम के युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहा था. आफताब की पत्नी पाकिस्तानी है. संदिग्ध आफताब के मुजफ्फरपुर स्थित घर पर छापा मारकर एक कंप्यूटर भी जब्त किया गया है.

Advertisement

पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आफताब और हैदर के बीच धमाकों को लेकर मुलाकात हुई थी. साथ ही ऑपरेशन में शामिल प्रत्येक शख्स को लैपटॉप बैग दिए गए थे. आफताब से इस तरह का एक बैग भी बरामद किया गया है.

पटना में रविवार को हुए सात बम विस्फोटों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 83 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement