scorecardresearch
 

जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया पटना एयरपोर्ट को घुड़ दौड़ का मैदान

पटना एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार की शाम उस वक्त अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई जब एयरपोर्ट के ठीक बाहर का क्षेत्र घुड़दौड़ के मैदान में तब्दील हो गया.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर घोड़े
एयरपोर्ट पर घोड़े

पटना एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार की शाम उस वक्त अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई जब एयरपोर्ट के ठीक बाहर का क्षेत्र घुड़दौड़ के मैदान में तब्दील हो गया.

दरअसल बिहार बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष नित्यानंद राय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार दिल्ली से पटना आ रहे थे. नित्यानंद राय को शुक्रवार की दोपहर में ही पटना पहुंचना था मगर फ्लाइट में हुई देरी की वजह से वह शाम के वक्त पटना पहुंचे.

हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक दोपहर से ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए डेरा जमाए बैठे थे. स्वागत के लिए जहां ढोल नगाड़ों का बंदोबस्त किया गया था वही कई घोड़े भी स्वागत के लिए बुलाए गए थे. नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की फ्लाइट में हुई देरी की वजह से हजारों कार्यकर्ता मायूस नहीं हुए बल्कि वक्त गुजारने के लिए एयरपोर्ट पर ही डटे रहे और अपने मनोरंजन के लिए एयरपोर्ट को घुड़दौड़ के मैदान में बदल दिया.

Advertisement

हजारों मुसाफिरों के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के एक कोने से दूसरे कोने तक हाथों में बीजेपी का झंडा लहराते हुए घोड़े दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मूकदर्शक बने रहे.

जब आज तक के कैमरे में यह तमाम घटना कैद हो गई तो इस घटना को लेकर पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लहूरिया ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों को घोड़े एयरपोर्ट प्रांगण में लाने की इजाजत नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि इस बावत वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों से और जानकारी प्राप्त करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

“ इस मामले को लेकर मैं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों से वह जानकारी प्राप्त करके आगे की कार्यवाही के बारे में विचार करूंगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को घोड़े एयरपोर्ट प्रांगन के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई थी”, राजेंद्र सिंह लहूरिया, पटना एयरपोर्ट निदेशक ने कहा

वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भी कड़ी आपत्ति जताई है और कहा की इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई जानी चाहिए.

“ प्रतिबंधित क्षेत्र में घोड़ों को दौड़ाना और पटना एयरपोर्ट को घुड़दौड़ के मैदान में तब्दील करने की घटना संवेदनशील है केंद्रीय विमानन मंत्रालय को इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करवानी चाहिए”.

Advertisement
Advertisement