छपरा के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेलवे पुलिस को एक नवजात बच्ची पैसेंजर ट्रेन में मिली. पुलिस ने बताया कि कोई 6 माह की मासूम बच्ची को यात्री सीट पर छोड़कर चला गया. RPF ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को देकर बच्ची को फिलहाल अपनी देख रेख में रखा लिया है. ठंड को देखते हुए बच्ची को गर्म कपड़ों में लपेट कर छोड़ा गया था. बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है.
RPF चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात RPF के जवानों को बोगी संख्या 050426/C बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया. RPF जवानों ने इसकी तत्काल गार्ड के माध्यम से रेल कंट्रोल वाराणसी को इसकी सूचना दी.
रेल कंट्रोल की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात RPF जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया. तुरंत ही इसकी सूचना चाइल्ड लाइन सारण को दी. 6 माह की बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. आरपीएफ के जवानों द्वारा उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बच्ची को उसके माता-पिता क्यों छोड़कर गए इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें