scorecardresearch
 

पंचायत का असंवेदनशील फरमान, रेप के आरोपी को 70 हजार देकर मामला शांत करने को कहा

अक्सर गांव की पंचायत अपने अजीबो-गरीब फरमानों को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन सहरसा के एक गांव की पंचायत ने रेप के आरोपी को मामला रफा दफा करने के लिए, पीड़िता को 70 हजार रुपए देने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
महादलित लड़की के साथ रेप का आरोप
महादलित लड़की के साथ रेप का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महादलित लड़की के साथ बलात्कार का आरोप
  • पंचायत ने समझौते के जरिए मामला शांत करने की बात कही

बिहार के सहरसा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. महादलित लड़की के साथ हुई रेप की घटना के बाद पंचायत ने एक बेहद असंवेदनशील फरमान सुनाया है. पंचायत ने आरोपी युवक को 70 हजार रुपए जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही, मामले को समझौते के जरिए शांत करने की बात कही है. इस बीच पुलिस ने बीच में आकर मामले को संभाला है.

महादलित लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म

घटना सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार की बताई जा रही है. यहां शुक्रवार को एक महादलित लड़की के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. बलात्कार का आरोप सरफराज नाम के युवक पर लगाया गया है. कहा जा रहा है कि इसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. 

नाराज़ होकर घर से बाहर गई लड़की के साथ हुआ रेप

पंचायत ने सुनाया असंवेदनशील फैसला

ग्रामीणों के मुताबिक मामला सामने आने के बाद, पंच सामने आए और 70 हजार की एवज में मामला रफा-दफा करने की बात करने लगे. परिजन पुलिस के पास जा रहे थे, तभी दोनों पक्षों को बुलाकर, पंचायत बैठा दी गई. उसके बाद पंचायत ने अजीबो-गरीब फरामान सुनाते हुए कहा कि पीड़ित लड़की को आरोपी का परिवार 70 हजार रुपये देकर, मामले से पिंड छुड़ा सकता है. उसके बाद एक सामाजिक संगठन ने आगे आकर, युवती को थाने ले जाकर मामला दर्ज कराया.

Advertisement

डांट पड़ने पर घर से बाहर चली गई थी लड़की

लड़की की मां के मुताबिक, डांट फटकार के बाद लड़की घर से बाहर निकल गई थी. इसी दौरान नाबालिग महादलित युवती की खोजबीन शुरू हुई. उसके बाद उसके ननिहाल में होने की बात सामने आई. उसी दौरान लड़की के साथ आरोपी ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद युवती ने परिजनों को सारी बता बताई. घटना में एक सात वर्षीय बच्ची ने पुलिस को आंखों देखा हाल बताया है.

आरोपी और पंचायत पर कार्रवाई करने की मांग

इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक और सामाजिक संगठन के लोगों ने लड़की के घर पहुंचकर, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और पंचायत पर भी कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि, इस पूरे मामले पर एसपी लिपी सिंह ने मीडिया से शनिवार को बातचीत करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

Advertisement
Advertisement