scorecardresearch
 

बिहार म्यूजियम देखने की पीएम की इच्छा का नीतीश ने किया स्वागत, 20 मिनट तक घूमे मोदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शताब्दी समारोह के मंच पर अपने भाषण के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार म्यूजियम देखने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
X
म्यूजियम का अवलोकन करते पीएम मोदी
म्यूजियम का अवलोकन करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पटना प्रवास के दौरान नवनिर्मित बिहार म्यूजियम का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पटना आये थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शताब्दी समारोह के मंच पर अपने भाषण के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार म्यूजियम देखने की इच्छा जाहिर की है. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे उन्होंने कहा कि आप लोगों ने एक म्यूजियम बनाया है, हम उसे देखना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है.

बिहार म्यूजियम का निर्माण हाल ही में पटना में कराया गया है. यह अतर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस म्यूजियम में आधुनिक बिहार की झलक तो मिलती ही है, बिहार की गौरवशाली गाथा भी देखने को मिलती है.

Advertisement

प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के समारोह के बाद सीधे म्यूजियम पहुंचे और वहां उन्होंने म्यूजियम का अवलोकन किया. वह करीब 20 मिनट तक वो म्यूजियम में मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को म्यूजियम के बारे में तमाम जानकारी देते रहे और लगभग हर प्रदर्शन का अवलोकन कराया. म्यूजियम देखकर प्रधानमंत्री काफी प्रसन्न दिखे. उन्होंने विजिटर बुक पर अपने विचार भी लिखे.

इस दौरान बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement