बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में कब सुमार होगा ये मालूम नहीं है. लेकिन बिहार सरकार के 7 निश्चय के क्रियान्वयन के बाद गांव और शहर के लोग जरूर स्मार्ट हो जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा शराब मुक्त समाज और खुले में शौच मुक्त वातावरण के बाद प्रगति के कुछ और बुनियादी चीज की जरुरतों के बाद बिहार इतनी उंचाइयों पर जाएगा कि आप कह सकते हैं SKY IS THE LIMIT.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं 500 करोड़ में कोई शहर कैसे स्मार्ट बन जाएगा. हमने तो सिर्फ शहर में शौचालय निर्माण योजना में प्रति परिवार 8000 देने का निर्णय लिया तो अरबों रुपये खर्च हुए. पटना में नगर विकास और आवास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को जल्द ही प्राप्त करेगा और बिहार देश में एक नजीर पेश करेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में सात निश्चय में से दो निश्चय हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण और घर का सम्मान योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घर-घर में शौचालय, घर तक जाने के लिए सड़क, पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण और गली पक्कीकरण, घर-घर बिजली की व्यवस्था हो जाने पर कोई गांव छोड़कर शहर क्यों आएगा. सात निश्चय के पूरा हो जाने पर लोगों को भीतर से संतोष होगा और उनके जीवन में खुशियां आएंगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सात योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसे की कमी नहीं होगी इसकी व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शौचालय का लोग नियमित उपयोग करने लगेंगे तो 90 फीसदी बीमारियां होंगी ही नहीं. नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर नल से जल तो जाएगा ही, चापाकल का भी विकल्प बना रहेगा. साथ ही साथ सार्वजनिक कुओं का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि आपदा और अन्य परिस्थिति में उसका उपयोग भी किया जा सके.