scorecardresearch
 

बिहारः नीतीश की फटकार के बाद DGP की खुली नींद, पत्रकारों के लिए जारी किया नंबर

सवालों पर जब मुख्यमंत्री भड़क गए तो पत्रकारों ने नीतीश कुमार को ही चुनौती दी कि वह खुद चेक कर लें कि डीजीपी साहब किसी का भी फोन उठाते हैं या नहीं जिस पर नीतीश ने आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आगे से डीजीपी मीडियाकर्मियों का फोन उठाया करेंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (File-PTI)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड के बाद सवालों के घेरे में सरकार
  • अपराध के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना देंः नीतीश
  • पत्रकारों की शिकायत, डीजीपी किसी का फोन नहीं उठाते

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को लेकर आज शुक्रवार को जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछे तो उन्होंने अपना सारा गुस्सा पत्रकारों पर ही निकाल दिया.

इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें किसी भी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस पर पत्रकारों ने नीतीश कुमार को बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल से उन लोगों ने फोन पर बात करने की कोशिश की है मगर डीजीपी साहब मीडियाकर्मियों का फोन ही नहीं उठाते हैं.

पत्रकारों ने नीतीश कुमार को ही चुनौती दी कि वह खुद चेक कर लें कि डीजीपी साहब किसी का भी फोन उठाते हैं या नहीं जिस पर नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आगे से डीजीपी मीडियाकर्मियों का फोन उठाया करेंगे.

सूत्रों के अनुसार मीडियाकर्मियों से बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से फोन पर बात की और उन्हें निर्देश दिया कि वह पत्रकारों के फोन का जवाब दिया करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री नीतीश से फटकार मिलने के बाद डीजीपी सिंघल ने अब मीडियाकर्मियों के लिए मोबाइल नंबर और टेलीफोन नंबर जारी किया है जिसके जरिए उनसे संपर्क किया जा सकता है.

डीजीपी कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि प्रेस और मीडियाकर्मियों द्वारा पुलिस महानिदेशक से आवश्यक बातचीत सूचना और जानकारी के लिए उनके कार्यालय के लैंडलाइन नंबर अथवा उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement