बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर साल भर की उपलब्धियों का लेखा-जोखा सोमवार को रिपोर्ट कार्ड के रूप में जारी किया. न्याय के साथ विकास यात्रा शीर्षक से इस रिपोर्ट कार्ड को 20 नवंबर को ही पेश किया जाना था, मगर इंदौर पटना रेल हादसे की वजह से इस रिपोर्ट कार्ड को सोमवार को औपचारिक तौर पर वेबसाइट पर जारी किया गया.
140 पन्ने के रिपोर्ट कार्ड में मुख्य तौर पर नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी सात निश्चय कार्यक्रम और शराबबंदी का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार में अगले 4 साल में चौमुखी विकास किया गया है. नीतीश कुमार द्वारा जारी इस रिपोर्ट कार्ड में कानून व्यवस्था का जिक्र किया गया है और दावा किया गया है कि बिहार में कानून का राज कायम है और अपराध की घटनाओं में भारी कमी देखने को मिली है. नीतीश ने रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से कहा के बिहार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और संगठित अपराध पर भी काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
विकास दर का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से कहा 2015 -16 में बिहार की विकास दर 10.59% रही, जो की राष्ट्रीय विकास दर 8.71% से बेहतर है. रिपोर्ट कार्ड में शराबबंदी का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने से लागू शराबबंदी बिहार में पूरे तरीके से सफल रही है, जिसकी वजह से जो अपराध की घटनाएं है उसमें भी पिछले 7 महीने में भारी कमी देखने को मिली है.
वहीं विपक्ष दल बीजेपी ने सरकार द्वारा जारी इस रिपोर्ट कार्ड को जनता को झांसा देने वाला रिपोर्ट बताया है.